ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम ने साउथ अफ्रीकी महिला टीम को घरेलू जमीन पर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से मात दी है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में कंगारू महिला टीम ने डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल कर 110 रनों से जीत को अपने नाम लिख दिया है।

ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार 110 रनों से मात देते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया वुमेंस इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाने में कामयाब हुई थी, जिसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी महिला टीम 24.3 ओवरों में सिर्फ 127 रन बनाकर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की जीत में अलाना किंग ने अपनी बॉलिंग से अहम भूमिका निभाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।