April 4, 2025 - 4:00 pm

दिल्ली सरकार ने दिया वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का तोफा, जाने कैसे मिलेगी दिल्ली के लोगो को पानी के बढ़े बिलों से मुक्ति?

Must Read

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पानी के ज़्यादा बिल से परेशान हैं तो दिल्ली सरकार आपके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आ रही है| इसके तहत दिल्ली के तकरीबन साढ़े 10 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा| साथ ही दिल्ली जल बोर्ड का रुका हुआ 1400 करोड़ रुपए का रेवेन्यू भी आएगा. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना का ऐलान किया| मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा अगर किसी का पुराना बिल 1 लाख का है, लेकिन इस स्कीम के तहत बिल 7 हजार बनता है, तो उस उपभोक्ता को उतना ही भरना पड़ेगा| लेकिन अगर कोई बिल नहीं भरता है तो उसका खाता 1 लाख से ही शुरू होगा|

11 जनवरी 2023 को पहली बार वन टाइम सेटलमेंट की चर्चा हुई क्योंकि उपभोक्ताओं का कहना था कि उनके पानी के इस्तेमाल से ज्यादा बिल भेजे गए| ये समस्या दिल्ली के 40% उपभोक्ताओं की है जिसमें दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके से लेकर संगम विहार में रहने वाले उपभोक्ता तक शामिल हैं| दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के बकाया बिलों को लेकर एक बड़ी समस्या है| दिल्ली जल बोर्ड के तकरीबन 27 लाख 65 हजार उपभोक्ता हैं इनमें से 10 लाख 68 हज़ार उपभोक्ताओं का बिल बकाया है| सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अभी की प्रक्रिया के मुताबिक बिल ठीक कराने के लिए उपभोक्ता जल बोर्ड के ZRO के पास जाता है, फिर वो बिलों को देखते हैं, बहुत वक्त लगता है ऐसे में साढ़े 10 लाख लोगों के बिल ठीक करने में सालों लग जाएंगे इसलिए ये स्कीम लाई जा रही है| 13 जून 2023 को जब मनीष सिसोदिया मंत्री थे तब ये प्रस्ताव पास हुआ था कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाएगी और सही खपत के अनुसार नया बिल दिया जाएगा|

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में जब लोगों से बात की तो लोग पानी के बिल की समस्या को उठा रहे हैं। कोरोना के दौरान डेढ़ साल तक पानी के मीटर की रीडिंग नहीं ली गई। अब लोगों को मीटर की गलत रीडिंग मिल रही हैं, जब उपभोक्ता को लगता है कि उसका बिल गलत आया है तो वो बिल भरना छोड़ देता है उससे जल बोर्ड को पैसा आना बंद हो जाता हैं। मुख्यामंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा लोगों की समस्या को दूर करने और जल बोर्ड का रुका पैसा लाने के लिए हम एक कम्प्यूटराइज सिस्टम से बिलों की रिकास्टिंग करेंग।

1 लाख का बिल 7 हजार
सौरभ भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए कहा अगर किसी का पुराना बिल 1 लाख का है लेकिन इस स्कीम के तहत बिल 7 हजार बनता है तो उस उपभोक्ता को उतना ही भरना पड़ेगा लेकिन अगर कोई बिल नहीं भरता है तो उसका खाता 1 लाख से ही शुरू होगा। इससे जल बोर्ड का भी रेवेन्यू बढ़ जाएगा।

जल बोर्ड को 1400 करोड़ का रिवेन्यू आएगा
मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि इस वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से जल बोर्ड को 1400 करोड़ का रिवेन्यू आएग। जल बोर्ड ने इस वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को पास कर दिया है आगे शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज के विभाग में जाएगा और फिर कैबिनेट के सामने रखा जाएग। कैबिनेट से पास होने के बाद लोगों को ठीक बिल मिलेंगे और लोगों को 4 महीने का समय मिलेग। DELHI

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Japan: “क्या टोक्यो की चमक-दमक के पीछे छिपा है सेक्स व्यापार का अंधेरा सच?”….

गरीबी और सेक्स टूरिज्म का संबंध कहते हैं कि किसी देश में सेक्स टूरिज्म की प्रमुख वजह गरीबी होती है।...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img