भारत ने पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में सातवीं जीत दर्ज कर ली। यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि महज 119 रन पर सिमटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य छूने नहीं दिया और छह रन से जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लेते हुए भारतीय जीत के नायक बने। पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के योग पर सीमित कर दिया। टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है।
पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन फिर बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम को 13 रनों पर सूर्याकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रिजवान और उस्मान खान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला, लेकिन उस्मान खान अपना विकेट बचाने में नाकामयाब रहे। उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गए। उस्मान खान (13), फखर जमान (13) , मोहम्मद रिजवान 31 रन, इमाद वसीम 15, शादाब खान 4 रन, इफ्तिखार अहमद 5 रन बनाकर पवेलिय लौट गए। आखिर में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह नाबाद लौटे।