Cricket Score (AUS vs BAN) Australia vs Bangladesh T20 World Cup: आज टी20 विश्व कप 2024 के 44वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से है। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के यह सुपर-8 में पहला मुकाबला है। दोनों ही टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
AUS vs BAN Live Score: बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका
बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर पहला झटका लगा। तंजीद हसन को मैच की तीसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड किया। वह खाता नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान नजमुल शांतो और लिटन दास क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर चार रन है।
AUS vs BAN Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
BAN vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मार्श ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को पिछले मैच में आराम दिया गया था। इन दोनों की वापसी हुई है। नाथन एलिस और एश्टन एगर को बाहर किया गया है। वहीं, बांग्लादेश के कप्तान ने भी एक बदलाव किया है। शाकी मेहदी को जाकीर अली की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।