अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी का आज आखिरी दिन था, जो बाकी दो दिनों के मुकाबले बेहद ही शानदार रहा। आज अनंत-राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी थी। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने रायॅल अंदाज में एंट्री ली। अपनी होनी वाली दुल्हनिया का ये अंदाज देखर अंनत अंबानी भी हो गये मदहोश।

वाइरल हुए फोटोज में मेहमानों ने आरती देते हुए राधिका मर्चेंट का वेलकम किया। इसमें जान्हवी कपूर समेत बाॅलीवुड की तमाम हस्तियां नजर आ रही हैं। इस दौरान राधिका राॅयल अंदाज में अंनत की तरफ धीरे-धीरे गाने पर डांस करती हुई जाती दिख रही हैं। वहीं इस दौरान सामने खड़े मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, श्लोका मेहता और ईशा पिरामल तालियां बजाकर राधिका मर्चेंट का वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद राधिका देखा तेनू पहली पहली बार वे गाने पर डांस करते हुए स्टेज तक गईं, जहां अनंत उनका इंतजार कर रहे थे। राधिका का ये अंदाज अनंत भी एक टक देखते ही रह गए।