January 15, 2025 - 3:43 pm

आमिर खान करने जा रहें हैं फिल्मों में दमदार वापसी, रिलीज डेट का किया ऐलान

Must Read

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं। ऐसे में फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में आमिर खान ने फैंस को अपने कमबैक करने की खुशखबरी दे दी है और साथ ही में उनकी आने वाली फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

दरअसल इस दिनों आमिर खान अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। वहीं आमिर खान इसके प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने वाली है। ऐसे में आमिर और किरण जोरों-शोरों से इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बातचीत में आमिर खान ने ये खुलासा किया कि वह फिर से बड़े पर्दे पर रंग जमाते दिखेंगे। आमिर ने बताया कि वह इस साल 2024 के अंत में एक्टर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘सितारे जमीन पर’ है। वहीं आगे इस बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, हम कोशिश कर रहे हैं कि साल के आखिरी में क्रिसमस तक हम उसे रिलीज करें, ये फिल्म बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाली है। वहीं आमिर के इस एलान के बाद फैंस के बीच उन्हें फिर से पर्दे पर देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वहीं आमिर खान ने ये भी खुलासा किया है कि वह ‘सितारे जमीन पर’ बतौर लीड एक्टर देखने से पहले वे कुछ और फिल्मों में दिखाई देंगे, हालांकि इसमें वो लीड रोल में नजर नहीं आएंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Japan: “क्या टोक्यो की चमक-दमक के पीछे छिपा है सेक्स व्यापार का अंधेरा सच?”….

गरीबी और सेक्स टूरिज्म का संबंध कहते हैं कि किसी देश में सेक्स टूरिज्म की प्रमुख वजह गरीबी होती है।...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img