अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में तीसरे दिन भी सलमान खान का अलग ही जलवा देखने को मिला। सलमान खान और अनंत अंबानी एक साथ झूमते नजर आए। इसी बीच अनंत अम्बानी ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया जिसका फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय मेगा प्री-वेडिंग इवेंट सितारों का अलग ही जलवा देखने को मिला है। सितारे बन-ठन कर नाचते गाते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के तीनों खान फंक्शन में छाए दिखे। सलमान खान भी पूरी तरह से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस फंक्शन को इन्जॉय करते दिखे। सलमान खान ने अनंत अंबानी के साथ एकॉन के गानों पर डांस किया।
दरअसल, सामने आए इस प्री-वेडिंग फंक्शन में अनंत अंबानी, सलमान खान को अपनी गोद में उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान एकॉन की म्यूजिकल परफॉर्मेंस चल रही है। अनंत अंबानी की कोशीश फेल होती दिखती है और वो सलमान खान को गोद में उठा नहीं पाते। इस बीच सलमान और अनंत अंबानी दोनों ही ठहाके लगाकर हंसते हैं और फिर स्टेज पर सलमान खान के बॉडी गार्ड शेरा आते हैं और वो सलमान को बड़े आराम से अपनी गोद में उठा लेते हैं। ये देखकर अनंत अंबानी काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।