इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज ही छाई हुई हैं। एक के बाद एक पार्टी की इनसाइड झलकियां सामने आ रही हैं। अब हाल ही में एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रिहाना-जाह्नवी अपने डांस से प्रार्टी में चार-चांद लगाती हुई नजर आ रही हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में काफी धूमधाम के साथ शुरू हुई। कपल के प्री वेडिंग बैश में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची हैं। फिलहाल अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन की तमाम तस्वीरें और वीडियोज एक के बाद एक सामने आ रही हैं, जिसमें स्टार्स से लेकर अंबानी फैमिली तक इस जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब हाल ही में इस प्रार्टी से जो वीडियो सामने आई है, उसे देखकर आप सब हैरान होने वाले हैं। हैरान इसलिए होने वाले हैं क्योंकि इस वीडियो में दो स्टार्स अपने डांस से एक-दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना, जिनका अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन से एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों स्टार्स नॉनस्टॉप ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। दोनों ने अपने डांस से पार्टी में पूरा समां बांध दिया है। जाह्नवी और रिहाना धड़क के फेमस डांस सॉन्ग झिंगाट पर जबरदस्त तरीके से नाचती हुईं दिख रही हैं। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के मूव्स को मैच करती नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान जान्हवी के चेहरे पर रिहाना संग परफॉर्म करने की खुशी साफ झलक रही है।