बिग बॉस ओटीटी विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकरकाफी चर्चा में बनी हुई हैं। दिव्या अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट दिव्या अग्रवाल ने अपनी शादी की डिटेल्स के साथ-साथ वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में हर तरफ कपल्स की शादी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट में आईं दिव्या अग्रवाल के घर में भी शहनाई बजने वाली है।

दिव्या अग्रवाल जहां कुछ दिनों से अपनी बैचलरेट पार्टी को लेकर चर्चा में थीं। वहीं दिव्या अग्रवाल की बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल चुकी हैं। तो अब एक्ट्रेस की शादी की डेट और वेडिंग कार्ड को लेकर अपडेट सामने आई है। दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है।