खबर चौक: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद बंटी की मौके पर ही मौत
उधम सिंह नगर, 12 नवंबर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरात की एक कार शाहबाद-बिलारी मार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें भाजपा नेता अनिल कुमार उर्फ बंटी (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को निकालने में लगा एक घंटा, स्थिति गंभीर
इस हादसे में कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। यह हादसा तब हुआ जब उधम सिंह नगर के मोहल्ला रम्पुरा से बरात मुरादाबाद के बिलारी जा रही थी। दूल्हे और अन्य बरातियों की कारें पहले ही निकल चुकी थीं, जबकि अंतिम कार में भाजपा नेता बंटी, चालक अमर, शिवशंकर मोर्य, बाबू, धर्मेंद्र और अमन सवार थे।
टक्कर की घटना और मौके पर पहुंचा परिवार
रात करीब 10:30 बजे, चौधराना मंदिर के पास खड़ी गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रॉली में फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और बंटी के शव को रुद्रपुर ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने बंटी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
घायलों का इलाज और प्रशासनिक कार्रवाई
उधर, घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।