अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में काफी धूमधाम के साथ शुरू हो चुकी है। कपल के प्री वेडिंग में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं। इस दौरान सेलेब्स की पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि जमकर वायरल हो रही हैं।

इस वक्त हर तरफ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की ही चर्चा हो रही है। हर किसी की नजरे दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पर ही टिकी हुई है। आखिर हो भी क्यों न आखिर इस फंक्शन में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा जो देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और खेल की दुनिया तक के सितारे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग की शाही शाम में शामिल हुए हैं। पहले दिन की शुरुआत म्यूजिकल नाइट और कॉकटेल पार्टी से हुई, जिसमें अंबानी परिवार समेत पार्टी में आए सभी मशहूर हस्तियां इस जश्न के रंग में डूबे नजर आए। वहीं अब पार्टी की इनसाइड तस्वीरें भी एक-एक कर के सामने आ रही हैं। इस बीच क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने शाहरुख खान, रणबीर सिंह समेत कई कलाकारों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस का खूब ध्यान खींच रही हैं।