एल्विश यादव को बीते दिनों खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह ‘बिग बॉस’ विनर मुनव्वर फारूकी से जुड़ी हुई है। अब इस मामले पर एल्विश यादव ने माफी मांगी है और अपना स्टैंड लोगों के सामने रखा है। उन्होंने पूरा मामला वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया।
बिग बॉस ओटीटी 2′ विजेता एल्विश यादव पिछले कई दिनों से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। कई संगीन आरोपों के बीच लोगों के साथ उनकी मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं। मुनव्वर फारुकी को गले लगाने और मैक्सटर्न की धुनाई करने के मामले में लगातार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंने इस मामले पर वीडियो जारी कर बयान दिया है और जनता से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने मुनव्वर फारुकी को गले लगाने वाले मामले पर अपना पक्ष रखते हुए सफाई भी दी है।