प्रधानमंत्री के साथ छह हजार लोग करेंगे योग
एसकेआईसीसी में योग दिवस पर कार्यक्रम में लगभग छह हजार लोग पीएम मोदी संग योग करेंगे। आयुष मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘खुद और समाज के लिए योग’ है।
नई दिल्ली:
International Yoga Day 2024: भारत समेत पूरी दुनिया में शुक्रवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस सन 2015 में शुरू हुआ था। यह 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और योग प्रेमियों के साथ योगासन करेंगे। इसके अलावा भारत के विभिन्न शहरों, कस्बों के साथ-साथ दुनिया के अनेक देशों में इस अवसर पर लोग योगाभ्यास करेंगे।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की थी। उन्होंने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र में ‘योग दिवस’ मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया और 11 दिसंबर 2014 को यूएन ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद से हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने का फैसला लिया गया. सन 2015 से दुनिया भर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाने लगा।
इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ है। इस वर्ष का आयोजन ‘युवा मन और तन पर योग के गहरे प्रभाव’ पर भी केंद्रित है। इस समारोह का उद्देश्य योगाभ्यास में हजारों लोगों को एकजुट करना, वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और सेहत को बढ़ावा देना है।
शुक्रवार को सुबह शाम 6:30 बजे पीएम मोदी श्रीनगर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले दिल्ली में कर्तव्य पथ, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर सहित न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह’ में भाग लिया था।