एक्टर अनुपम खेर ने किसान आंदोलन पर अपना पक्ष जाहिर किया है। इसे लेकर उन्होंने साफ कहा कि वो किसी भी ऐसे विरोध प्रदर्शन का सपोर्ट कभी नहीं करते जो लोगों के लिए परेशानी खड़ी करे। उन्होंने इस मामले पर विस्तार से बातचीत की।

प्रदर्शनों और रैलियों का नकारात्मक प्रभाव अनुपम खेर की अगली फिल्म ‘कागज 2’ का मूल विषय है। वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित यह फिल्म विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के कारण आम लोगों की कठिनाइयों पर प्रकाश डालती है। अनुपम खेर ने अपनी फिल्म पर बात करते हुए किसान आंदोलन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वो इस आंदोलन से सहमत नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के आंदोलन लोगों की लाइफ पर प्रभाव डालते हैं।