18 वीं लोकसभा के लिए 543 प्रतिनिधियों के चुनाव की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद का कल समापन हो जाएगा। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे। इसके बाद 4 जून को वोटों की काउंटिंग की जाएगी और उसी दिन रिजल्ट आएगा।
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि 1 की जून की शाम तक पीएम मोदी वहीं मौजूद रहेंगे। इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हालांकि कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी के ध्यान में जाने को लेकर लगातार कटाक्ष किए जा रहे हैं। पीएम मोदी के ध्यान लगाने के लिए विवेकानंद केंद्र जाने पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि विवेकानंद केंद्र में ध्यान लगाने या गंगा में डुबकी लगाने से ज्ञान नहीं मिलता, बल्कि उसके लिए पढ़ना पड़ता है।
मोदी ने पिछले 15 दिन में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया, 758 बार अपना नाम लिया, 573 बार इंडिया गठबंधन और विपक्षी पार्टियों की बात की, लेकिन एक बार भी महंगाई का नाम नहीं लिया। खरगे ने आगे INDIA ब्लॉक के साथियों से कहा कि वे एकजूट होकर बिना डरे चुनाव लड़े, साथ उन्होंने साथियों चुनाव में सफलता के लिए बधाई भी दी।
सुप्रिया सुले का बयान
जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी पर NCP-SCP सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं सदन में जलवायु परिवर्तन पर बोल-बोल कर थक गई। लेकिन ये सरकार IT, ED,CBI और पार्टी तोड़ने में इतनी व्यस्त है कि उनके पास आम आदमी के सवालों के लिए समय ही नहीं है।”
अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में कोट्टई भैरवर मंदिर में प्रार्थना की। सभी की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।”
धर्मेंद्र प्रधान का बयान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमें 2014 में पूर्वोत्तर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का दौरा करने के लिए कहा था…भारत में भाजपा एक मजबूत, संवेदनशील और एक जिम्मेदार नेतृत्व के साथ आगे बढ़ने वाली पार्टी है…”