नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उनकी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने ऐसी तमाम खबरों पर विराम लगा दिया हैम बिग बी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि अमिताभ बच्चन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैच का मजा ले रहे हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक को ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच के दौरान कैप्चर किया गया।
खबरों में किया गया दावा एक दिन पहले आई खबरों में बताया जा रहा था कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने और ब्लॉकेज होने के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ही ये खबर लगातार चलाई जा रही थी। अमिताभ के करोड़ों फैंस को ये खबर जैसे ही मिली वो उनके स्वस्थ होने की कामना करने लगे, सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ मांगने वालों की बाढ़ सी आ गई।