उत्तराखंड में पिछले एक दशक से पीएम मोदी का मैजिक कायम है। साल 2014 से 2024 के बीच हुये सभी बड़े चुनावों में जनता ने कमल खिलाया है। इन चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड का 17 बार दौरा किया है। अब दो अप्रैल को मोदी 18वीं बार उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि इस बार के आम चुनाव में पीएम मोदी को जलवा कायम रहेगा या फिर कांग्रेस कुछ कमाल दिखा पायेगी। वैसे भी साल 2014 की मोदी लहर के बाद से ही कांग्रेस सूबे में लोकसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पा रही है।
पहाड़ी राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतना जबरदस्त प्रभाव है कि इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए खाता खोलना असंभव माना जा रहा है। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर मोदी फेक्टर के चलने की संभावना खूब जतायी जा रही है। राम मंदिर निर्माण के बाद से उत्तराखंड में बीजेपी वोटर के बढऩे की बात कही जा रही है। जानकारों की माने तो इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वोटर मोदी के नाम पर वोट देगा।
बता दें कि उत्तराखंड गठन के बाद साल 2004 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। उसके बाद से राज्य में यह मिथक था कि राज्य में जिसकी सरकार उसकी लोकसभा में हार निश्चित है। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक ने इस मिथक को भी तोड़ दिया। तब से अबतक राज्य में हुये किसी भी बड़े चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी ही रहा है। बहरहाल, देखना यह होगा कि इस आम चुनाव में उत्तराखंड कांग्रेस मोदी मैजिक की हवा निकाल पायेगी या फिर जीरो पर ही लटक जाएगी।