उधम सिंह नगर के किच्छा में हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित झाड़ू फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। गनीमत रही कि आग में किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था। सूचना पर दमकल की 3 गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार वार्ड 9 निवासी प्रवल प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र चौहान ने हल्द्वानी बाईपास रोड पर किराये के एक भवन में झाड़ू की फैक्ट्री लगाई थी। इस फैक्ट्री में फूल व सीक झाड़ू तैयार कर उसे स्टोर किया जाता था।

बुधवार की शाम तकरीबन 7:45 बजे फैक्ट्री में कुछ लोगों ने धुआं निकलते देखा, फैक्ट्री बंद थी। लोगों ने पास जाकर देखा तो फैक्ट्री में आग लगी थी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना फैक्ट्री स्वामी, पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 3 गाड़ियों की मदद से आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। जब तक आग बुझी, तब तक फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।