सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ताजा वीडियो बारात में पहुंची सजी धजी गाड़ी का है (Viral Video).आपने आज तक बारात में दूल्हे की गाड़ी को फूलों और पत्तियों से ही सजा देखा होगा मगर कहानी में ट्विस्ट ये है कि ना तो बारात वाली इस गाड़ी में कोई खासियत है और ना ही दूल्हे राजा की एंट्री में अगर कुछ खास है तो वो है गाड़ी की डेकोरेशन। सजाने वाले ने ऐसा आइडिया लगाया कि अच्छे खासे वेडिंग डेकोरेटर फेल हो जाए। गाड़ी चिप्स के पैकेटों से सजाई गई है (Chips Snacks Car). पूरी की पूरी कार अलग-अलग तरह के रंग बिरंगे पैकेट वाले स्नैक्स की लड़ियों से ढकी हुई है. इस क्रिएटिविटी को देखकर इंटरनेट पर आम यूजर्स तो छोड़िए स्विगी और टिंडर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।