दिव्या अग्रवाल आज 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वहीं बीते दिन एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दिव्या अग्रवाल आज अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वहीं एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट दिव्या अग्रवाल की शादी से एक दिन पहले यानी की 19 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी की रस्म हुई। इस दौरान कपल की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें दिव्या अग्रवाल की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
सोशल मीडिया पर दिव्या अग्रवाल की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मीडिया के सामने अपने पिया के नाम की मेहंदी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दिव्या के चेहरे पर शादी का ग्लो भी साफतौर पर नजर आ रहा है। वहीं इस दौरान दिव्या अपने होने वाले पति के साथ पोज देती हुई भी नजर आई। दिव्या अग्रवाल अपने मेहंदी सेरेमनी के मौके पर अपने होने वाले पति अपूर्व पड़गांवकर के साथ रोमांटिक भी होती नजर आई।