AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता को लेकर भाजपा और असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा पर साधा निशाना, पढ़ें इनसाइड न्यूज़….
देशभर में समान नागरिक संहिता यानी UCC को लेकर चर्चायें जारी हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य में यूसीसी कानून को विधानसभा में पास करके लागू कर दिया है। इस बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूसीसी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि वे हमसे शरियत को छीनना चाहते हैं। इसके साथ ही ओवैसी ने असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा पर भी निशाना साधा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि असम के सीएम तेलंगाना और हैदराबाद का दौरा कर रहे हैं, उन्हें पहले उनके राज्य का हाल ठीक करना चाहिए। असम में मुस्लिम मैरेज एक्ट पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी जी,मेरी बहनें मेरी बहनें कहते रहते हैं, फिर बहनों को मेहर नहीं मिलना चाहिए क्या? उन्होंने पूछा कि अगर शादी स्पेशल मैरेज ऐक्ट की तारीख से होगी तो जायदाद का बंटवारा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ये हमसे हमारी शरियत को छीनना चाहते हैं।
ओवैसी ने कहा है कि मेहर शादी के समय दे रहे हैं, वरना बाद मे तो लिखना पड़ता है, लेकिन अब मेहर ही गायब हो गया। उन्होंने पूछा कि मुस्लिम महिलाओं से बड़ी मोहब्बत है, मित्रों कहने वाले वजीर ए आजम की बहनों को मेहर नहीं मिलना चाहिए क्या? ओवैसी ने आगे ये भी कहा कि हर राज्य अपना कानून ला रहा है तो समान नागरिक संहिता की क्या जरूरत है?